भेड़िया के बाद अब सियार का आतंक! गांव वालों पर बोला हमला, दो जख्मी


हरदोई। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से जंगली जानवर के हमले की सूचनाएंआ रही हैं. इन हमलों के बाद में हरदोई में भी दो लोगों पर जंगली जानवर ने जानलेवा हमला किया है. जंगली जानवरों के हमलों के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है शाम होते ही हमले वाले क्षेत्र के घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं. ग्रामीण भेड़िया के द्वारा हमले किए जाने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की टीमों ने सियार के द्वारा हमला किया जाना बताया है.

हरदोई जनपद के वन क्षेत्र कछौना के अंतर्गत निर्मलपुर गांव के रहने वालों में डर और दहशत का माहौल है. इस गांव में शाम होते ही वन्य जीव की आहट से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं. कोई हमला करने वाले जीव को भेड़िया बता रहा है तो कोई सियार बता रहा है. वहीं दूसरी तरफ दो लोगों के घायल होने की भी सूचना सामने आई है. वन विभाग की टीम घटना की सूचना मिलने के बाद में पैरों के निशान खोजने का प्रयास कर रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते जैसा दिखने वाला जीव दबे पांव आकर रात के अंधेरे में हमला कर रहा है. जिससे गांव के रहने वाले कई लोगों को खरोचे आई है. इस दहशत का पर्याय बने जीव के कारण ग्रामीण रात को घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ घटना सामने आने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।.

Exit mobile version