रायपुर। नतीजों के बाद कांग्रेस नेताओं के कई वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें वह जीत के बड़े बड़े दावे करते नजर आ रहे है। कुछ दिन पहले खाद्यमंत्री रहे अमरजीत भगत का वीडियों सामने आया था जिसमें हार जाने पर मूँछ मुड़ाने की बात कही थी। इसे भाजपा के नेता लगातार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सवाल पूछ रहे है तो वही पूर्व गृहमंत्री और दुर्ग ग्रामीण के विधायक रहे ताम्रध्वज साहु का एक चुनावी वीडियों जमकर शेयर किया जा रहा है।
यह वीडियों चुनाव पूर्व किसी चुनावी जनसभा का है। वीडियों में ताम्रध्वज साहु कहते सुने जा सकते है कि रमन सिंह तो रमन सिंह, अगर पीएम मोदी भी उनकी सीट से चुनाव लड़े तो हार जायेंगे। भाजपा के नेता लगातार इस वीडियों पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस को ट्रोल कर रहे है।