Kabirdham: दो गाड़ियों की भिड़ंत के बाद आरोपियों ने की युवक की जमकर पिटाई, जिला अस्पताल में इलाज जारी

संजू गुप्ता@कवर्धा। पूरे प्रदेश में कवर्धा धर्मनगरी के नाम से मशहूर है लेकिन कुछ माह पहले दो पक्षो में झंडे विवाद के बाद शहर बदमाशो का अखाड़ा बनते जा रहा है, आये दिन शहर में मारपीट और खुलेआम चाकूबाजी आम बात हो गया हैं.

वही कल रात मामूली बात पर एक युवक को चार से पांच बदमाशो ने जमकर पिटाई कर दी, दरसअल शहर के महामाया मंदिर के पास की घटना बताई जा रही हैं. दोनों युवक अपने अपने बाइक में जा रहे थे।

आरोपी ने बिना इंडिगेटर सिग्नल दिए गाड़ी को मोड़ दिए जिससे दोनों गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। उसी बात पर आरोपियों के द्वारा युवक को अश्लील शब्दो का उपयोग करते हुए जमकर पिटाई कर दी।

उसके बाद पीड़ित के भाइयों ने मौके पहुंचे जहां झगड़ा को शांत कराया. इस दौरान युवक के सिर और पीठ पर चोट आ गया. जहां युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया ।

मौके का फायदा उठाते आरोपी आदिल खान और उनके साथी फरार हो गया। जहां गुस्साए लोगों ने गिरफ्तारी के लिए सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया , मामले को बिगते देख sp लाल उमेद एडिशन एसपी मनीषा ठाकुर और पुलिस फोर्स के पहुँचे और गुस्साए लोगों से एसपी डॉ लाल उमेश सिंह समझाई देते रहे लेकिन लोग नही माने।

आखिर पुलिस को दोनों आरोपी को रात में ही गिरतारी करनी पड़ी उसके बाद मामला शांत हुआ, फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और जिसमें आदिल खान और उसके साथी पुलिस के हिरासत में है बांकी आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

Exit mobile version