पहलगाम हमले के बाद सुपर कैबिनेट की पहली बैठक आज, PM ने सेना को दी खुली छूट

दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुपर कैबिनेट यानी राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की पहली बैठक हो रही है। इस अहम बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा मंत्री और सीडीएस शामिल होंगे।

इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री ने एक हाई लेवल बैठक की, जिसमें उन्होंने सेना को आतंकी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी। उन्होंने कहा कि सेना ही तय करेगी कि कब और कैसे जवाब देना है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद देशभर में गुस्सा है।

इधर पाकिस्तान की तरफ से भी लगातार सीजफायर उल्लंघन जारी है। मंगलवार रात जम्मू के पर्गवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की। इससे पहले बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में भी फायरिंग हुई थी। भारत ने हर बार इसका जवाब दिया। पाकिस्तान के एक मंत्री ने दावा किया है कि भारत 24-36 घंटे में हमला कर सकता है। वहीं भारत की एजेंसियों ने बताया कि इस हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा है, जो लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है।

कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए सभी होटलों को एडवांस बुकिंग वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चारधाम यात्रा में शामिल पाकिस्तानी नागरिकों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। इस हमले के बाद देश और दुनिया से भारत को समर्थन मिला है और संयुक्त राष्ट्र ने इसे 26/11 से भी बड़ा हमला बताया है।

Exit mobile version