बहराइच के बाद सीतापुर में भेड़िये का आतंक, 1 की मौत, 5 लोग घायल..इलाके में दहशत का माहौल

सीतापुर

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बहराइच के बाद सीतापुर में भी भेड़िये के हमले से लोगों में दहशत फैल गई है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात सीतापुर में छह लोगों पर भेड़िये का हमला हुआ। इनमें से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हैं। घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं। मामला सदरपुर इलाके का है, लेकिन वन विभाग यहां भेड़िये की मौजूदगी से इंकार कर रहा है। वन विभाग ने बहराइच में चार भेड़िये पकड़े हैं, लेकिन अब तक भेड़ियों का आतंक कम नहीं हो रहा है। बहराइच में भेड़ियों के हमले में सात लोगों की मौत हो चुकी है। 35 से ज्यादा गांवों में भेड़िये के डर से लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। लोगों का दावा है कि एक दर्जन के करीब भेड़िये गांव में घूम रहे हैं। हालांकि, वन विभाग इनकी संख्या तीन बता रहा है।

Exit mobile version