जांजगीर (गोपाल शर्मा)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में 14 साल बाद पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों में प्रश्न पत्र वितरित किए जा चुके हैं। जिले में कुल 1976 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें 39,028 बच्चे शामिल हो रहे हैं। इनमें से 20,036 छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूलों से हैं और 14,992 निजी स्कूलों से हैं।
शिक्षा विभाग ने इस बार पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा केंद्रों पर बच्चों में उत्साह देखा गया, और शिक्षकों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। शासकीय प्राथमिक शाला कटघरी में भी बच्चों की परीक्षा के प्रति खुशी और उत्साह देखा गया।
कटघरी केंद्र के अध्यक्ष रामगणेशिया ने बताया कि 14 साल बाद इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार की उम्मीद है। शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत किया और बच्चों को अच्छे परिणाम की शुभकामनाएं दीं।