काबुल। (Afghanistan) पंजशीर की धरती पर तालिबानी झंडा लहरा रहा है. खुद को तालिबान के कब्जे से स्वतंत्र मानने वाला प्रांत पंजशीर आज उसे तालिबानियों से हारना पड़ा. तालिबान ने खुद पंजशीर को जीतने का दावा किया हैं. गर्वनर ऑफिस के बाहर तालिबानी खड़े हुए दिखे.
अफगान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के करीबी ने तालिबानी कब्जे की बात को सिरे नकार दिया है. उनका कहना है कि तालिबान ने झूठे दावे किये हैं. रेजिस्टेंस फोर्स पहाड़ियों से पंजशीर का रक्षा कर रही है. दावा किया गया है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स भी उनपर हमले कर रही है.
(Afghanistan) वहीं, तालिबान की तरफ से एक दावा और किया गया है. कहा गया है कि उन्होंने रजिस्टेंस फोर्स (नॉर्दन अलायंस) के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद को भी मार दिया है. तालिबान की तरफ से प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान(Afganistan) के पंजशीर प्रांत को भी पूरी तरह जीत लिया गया है. बता दें कि पंजशीर आखिरी प्रांत था जिसपर तालिबान का कब्जा नहीं था. इससे पहले 15 अगस्त को काबुल पर जीत के साथ तालिबान ने पूरे अफगान पर कब्जा जमा लिया था.