Afganistan: हामिद करजई और अब्दुल्ला काबुल में नजरबंद? तालिबान ने किया इंकार

काबुल। (Afganistan) रूस में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तालिबान ने सुरक्षा टीमों को हटाने के बाद अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, उच्च परिषद राष्ट्रीय सुलह प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला काबुल में नजरबंद किया है। इस बीच तालिबान के एक प्रवक्ता ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है।

सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा कि तालिबान ने इन नेताओं की कारों को भी जब्त कर लिया है। सीएनएन के मुताबिक बुधवार को तालिबान ने अब्दुल्ला के घर की तलाशी ली।

(Afganistan) गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर शासन करने वाली अपनी 12 सदस्यीय परिषद में करजई, अब्दुल्ला और तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर को शामिल किया था। (Afganistan) तालिबान 15 अगस्त को राजधानी काबुल के साथ-साथ देश के लगभग सभी अन्य प्रांतों पर नियंत्रण करने के बाद एक नई सरकार बनाने की प्रक्रिया में है।

Exit mobile version