ढाका। (Afganistan) अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से अफगानिस्तान में चारों तरफ अंशाति फैली है. तालिबान अफगानिस्तान के कई इलाकों में अपना कब्जा जमा लिया है. जो कि एक चिंता का विषय हैं. इसी बीच तालिबानियों ने पख्तियां प्रांत के गुरुद्वारे से निशान साहिब के हटाने का मामला सामने आया था. जिस पर भारत और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने दबाव बनाया. (Afganistan) जिसके बाद तालिबान के अफसर और लड़ाके निशान साहिब को वापस रख दिये हैं. (Afganistan) भारतीय विश्व फोरम के चेयरमैन पुनीत सिंह चंडोक ने यह जानकारी दी.
पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि उन्हें हाल ही में गुरुद्वारे के स्थानीय केयर टेकर ने जानकारी दी कि गुरुद्वारे की छत पर निशान साहिब को पूरे सम्मान के साथ वापस रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को तालिबान के कुछ अफसर और लड़ाके गुरुद्वारे पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत निशान साहिब को वापस रखने का आदेश दिया.
चंडोक ने कहा, मैं और प्रवासी भारतीय अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की अच्छी तरह रक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा, अभी पूरे क्षेत्र में डेटा कनेक्टिविटी प्रभावित है. जैसे ही यह ठीक होती है, फोटो शेयर करूंगा.