दीपावली से पहले शासकीय कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान

सीएम साय की पहल पर शासन का संवेदनशील निर्णय

रायपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर राज्य शासन ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर 2025 माह का वेतन 17 और 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर लिया गया है, जिसके लिए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सभी विभागों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शासन केवल एक तंत्र नहीं, बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है जो जनता की सेवा में समर्पित हैं। दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का निर्णय इसी आत्मीय भावना का प्रतीक है कि सरकार अपने प्रत्येक कर्मचारी की खुशियों में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि दीपावली प्रसन्नता और एकता का पर्व है, और शासन का उद्देश्य है कि हर अधिकारी-कर्मचारी इस उत्सव को अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास से मना सके।

वेतन भुगतान की प्रक्रिया सुचारु रहे, इसके लिए राज्य के सभी कोषालय एवं उपकोषालय 18 अक्टूबर (शनिवार, अवकाश दिवस) को भी खुले रहेंगे। साथ ही मजदूरी, मानदेय और पारिश्रमिक जैसे मदों में भी अग्रिम भुगतान की अनुमति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से शासकीय कर्मचारियों को आर्थिक राहत के साथ-साथ बाजारों में रौनक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। जीएसटी बचत उत्सव के दौरान इससे स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान शासन की संवेदनशीलता और कर्मचारियों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, ताकि हर घर में उजियारा फैले और हर हृदय में प्रसन्नता का दीप जले।

Exit mobile version