कोरबा में प्रशासनिक लापरवाही, एसपी-कलेक्टर की गाड़ी पर उल्टा तिरंगा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के दौरान प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

मंगलवार को एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीडल ग्राउंड पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने देखा कि एसपी की सरकारी गाड़ी के आगे लगे तिरंगे को उल्टा लगाया गया था। यह न केवल प्रशासनिक चूक है, बल्कि तिरंगे का अपमान भी माना जा रहा है, जो देश के सम्मान से जुड़ा गंभीर मामला है।

गौरतलब है कि तिरंगा देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। ऐसे में राष्ट्रीय ध्वज का उल्टा लगना आम नागरिकों के लिए चौंकाने वाला और दुखद है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों और स्थानीय नागरिकों में नाराजगी फैल गई। कई लोगों ने इसे स्वतंत्रता दिवस जैसे पवित्र अवसर से पहले हुई गंभीर गलती बताया और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। एसपी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद जिलेभर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि जब शीर्ष अधिकारी ही ऐसे मामलों में सतर्क नहीं रहेंगे, तो निचले स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की गारंटी कैसे दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर तिरंगे का अपमान प्रशासन की छवि पर सवाल खड़े करता है।

Exit mobile version