संदेश गुप्ता@धमतरी। जिला जेल में कैदी के आत्महत्या के बाद प्रशासनिक कार्रवाई भी शुरू हो गई है. जेल अधीक्षक ने घटना की रात तैनात दो प्रहरियों को नोटिस थमा दिया है. नोटिस में पूछा गया है कि आखिर प्रहरियों के रहते कैदी आत्महत्या करने में सफल कैसे हुआ और उस समय प्रहरी क्या कर रहे थे. नोटिस का संतुष्टि पूर्वक जवाब नही मिला तो प्रहरियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि 30 अगस्त की रात 3 बजे आर्म्स एक्ट के तहत जेल काट रहे. 18 साल के अरबाज अली ने बैरक में फांसी लगा कर जान दे दी थी. जो कि सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया था।