मोहन के स्वागत में प्रशासन ने बिछाए फूल,आपत्ति के बाद आनन फानन में हटाया गया

बिपत सारथी@पेंड्रा। अमरकंटक मंदिर परिसर में पहली बार ऐसा देखने को मिला की किसी राजनेता के स्वागत में मंदिर परिसर के फूल बिछाए गए। दरअसल आज नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव शामिल होने वाले थे। जिसे लेकर प्रशासन अपने मुखिया को खुश करने में लगा था। जिस रास्ते से मंदिर परिसर के अंदर मुख्यमंत्री को जाना था उस रास्ते पर रेड कार्पेट तो बिछा ही था लेकिन प्रशासन के आला अधिकारियों ने कारपेट के ऊपर फूल भी बिछा दिया। ऐसा पहली बार देखने को मिला कि नर्मदा दर्शन करने एवं पूजा अर्चना करने आए किसी नेता का इस तरह से फूल बिछाकर प्रशासन के द्वारा स्वागत करने की तैयारी की गई, मगर मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने इस बात का विरोध किया कि मंदिर परिसर में फूल बिछाकर किसी का स्वागत नही किया जा सकता। जिसके बाद लोगों के विरोध को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में कर्मचारियों को बुलाकर फूलों को हटाया गया। यह वही नर्मदा क्षेत्र है जहां कोई राजनेता हेलीकॉप्टर से आने से परहेज करते हैं। हालांकि की मुख्यमंत्री के पहुँचने के पहले ही प्रशासन ने अपनी गलती सुधार ली।

Exit mobile version