फेक न्यूज पर प्रशासन की कड़ी नजर, दो सोशल मीडिया यूजर्स को जारी हुआ नोटिस

बलौदाबाजार। जिले में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। आदिवासी विकास विभाग बलौदाबाजार से जुड़ी एक फर्जी खबर को लेकर जिला प्रशासन ने दो लोगों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर की गई, जिसमें सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

प्रशासन को जानकारी मिली कि बलौदाबाजार जिले में छात्रावासों के लिए वाटर जग खरीदी से संबंधित एक भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई। इस पर संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग समिति ने जांच की। जांच में सामने आया कि यह पोस्ट बलौदाबाजार निवासी और सोशल मीडिया यूथ कांग्रेस के जिला समन्वयक राजू कुमार ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर और दुर्ग जिले के साजा भिलाई निवासी डिजिटल क्रिएटर सितम बंजारे ने फेसबुक पर साझा की थी।

दोनों पर आरोप है कि उन्होंने वाटर जग की खरीदी से जुड़ी तथ्यहीन सामग्री को बिना पुष्टि के सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जिससे जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। जिला प्रशासन ने दोनों को 20 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बलौदाबाजार के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की फेक न्यूज फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

Exit mobile version