दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। विधानसभा क्षेत्र के पिरदा के बारूद फैक्टरी में ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में 1 की मौत जबकि 8 लोग लापता हो गए थे। जिसके बाद से कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठ रही थी। आखिरकार कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दे कि एक दिन पहले ही बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा था। जिसमें उन्होंने कंपनी पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी।
एफआईआर दर्ज ना किए जाने की स्थिति में उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जनहित में अगर स्पेशल ब्लास्ट कंपनी लिमिटेड पिरदा के मालिक एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध अगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती तो इस स्थिति में कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और आगे चलकर विरोध करेगी।
जिस पर थाना बेरला के पुलिस चौकी कंडरका में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 0 178 दर्ज कराई गई है जिसमें स्पेशल ब्लास्ट कंपनी लिमिटेड के पी ए टी एन क्षेत्र पिरदा के अधिकारी अवधेश जैन एवं अन्य के विरुद्ध धारा 286 237 304 ए भादवी एवं धारा 9b 9c विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है।