विधायक विक्रम मंडावी ने जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मिरतूर, नेलसनार, धनोरा और पदेड़ा का किया दौरा, राहत और बचाव कार्य में लगा प्रशासन

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. सोमवार को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने ज़िला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र नेलसनार, मिरतूर, धनोरा और पदेड़ा का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया. मीडिया से चर्चा में विक्रम विक्रम मंडावी ने कहा कि “लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले के अंदरूनी गाँवों से सम्पर्क टूटा है, पिछले दो दिनों से प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायज़ा ले रहे है और प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से खड़ी है। बाढ़ में फँसे लोगों को भोजन व रुखने की व्यवस्था की जा रही है।” ज़िला पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन्न अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि प्रशासनिक अमला बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में मुस्तैद है। सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

विदित हो कि तोयनार, गंगालूर और मिरतूर क्षेत्र के दर्जनों गाँवों का सम्पर्क ज़िला मुख्यालय बीजापुर से टूट गया है।

इस दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, दिनेश पुजारी, बब्बू राठी आदि साथ रहे।

Exit mobile version