तलाकशुदा अभिनेता से शादी करके पछताई एक्ट्रेस, शोबिज से हुई दूर, बदला शहर

Television News: टेलीविजन एक्ट्रेस निधि सेठ कई टेलीविजन शो की हिस्सा रह चुकी हैं. टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस में उनकी गिनती होती है,इसके साथ ही वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. टीवी एक्टर करणवीर मेहरा संग उन्होंने 2021 में शादी रचाई थी, अब ये शादी टूटने के कगार पर है, यहां तक की करणवीर के साथ शादी करना उन्होंने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती बताई है. जिसका उन्हें पछतावा भी हो रहा है.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि करण से शादी करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. जब उन्हें ये एहसास हुआ, तो वो तुरंत इस रिश्ते से बाहर निकल गईं. एक्ट्रेस ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी फैमिली ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया, जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरुरत थी. निधि अब फैमिली के साथ बेंगलूरु में ही रहती हैं और वहीं काम करती हैं. उन्होंने कहा कि आखिरकार वो एक एक्ट्रेस हैं, उन्हें हमेशा से ही क्रिएटिव आर्ट और डिजाइन में इंटरेस्ट रहा है. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर पर बात करते हुए कहा कि वो मुंबई तभी आएंगी, जब उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा. वो एक शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट के लिए काम करना चाहेंगी. मतलब अब वो एक्टिंग नहीं, पर्सनल लाइफ पर फोकस करेंगी. करण से तलाक के बाद निधि की लाइफ में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. हाल ही में उन्होंने बॉयफ्रेंड संग इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी. निधि से पहले करण 2009 में बचपन की दोस्त देविका के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया. निधि ‘मेरे डैड की दुल्हन’, ‘किस्मत का खेल’ और ‘श्रीमद भागवत महापुराण’ जैसे शोज का हिस्सा रहीं हैं. वहीं करण वीर मेहरा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

Exit mobile version