मुम्बई। एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी के सितारे टीवी के रियलिटी शोज में बुलंद रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर खास नहीं चला. अब उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर बात की है.
तनीषा ने सुनाया किस्सा
एक्ट्रेस ने बताया कि पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान वो पहाड़ से गिर गई थीं जिसके बाद उनका ब्रेन डैमेज हो गया था. उन्हें ठीक होने में एक साल लग गया था.
तनीषा मुखर्जी ने फिल्म Sssshhh से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. न्यूज 18 के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा ब्रेन डैमेज हो गया था.’
‘मैं पहाड़ से गिर गई थी और मुझे गहरा concussion हुआ था. अपनी जिंदगी के लगभग एक साल तक मुझे रेगुलर EEG करवाने जाने पड़ता था.’
‘क्योंकि आपको देखना पड़ता है कि दिमाग में सूजन कम हुई या नहीं. मेरे दिमाग को एक साल लगा था अपने नॉर्मल साइज में वापस आने में.’
तनीषा मुखर्जी ने बताया कि इस चोट का उनपर गहरा असर पड़ा था. वो शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो जाया करती थीं. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने काम नहीं छोड़ा.
एक्ट्रेस के मुताबिक, शूट के दौरान उनके प्रोड्यूसर ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था. तनीषा का मानना ये भी है कि वो अपने रोल को उतने बेहतर तरीके से नहीं निभा पाईं जितना चाहती थीं.
उन्होंने कहा कि चोट का सामना करते हुए उनका वजन बढ़ गया था और मूवमेंट स्लो हो गई थी. फिल्म को देखते हुए उन्होंने सोचा था कि वो सें एक्शन और एक्स्प्रेशन क्यों रिपीट कर रही हैं.
फिल्म Sssshhh, साल 2003 में आई थी. इसमें तनीषा मुखर्जी के साथ डीनो मोरेया ने काम किया था. फिल्म बहुत खास कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई थी.