धरसींवा। छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा ने धरसीवा विधानसभा से जीत कर ली है। उन्होंने कांग्रेस से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को बड़े अंतर से हराया है। भाजपा के अनुज शर्मा को 50505 मत मिले है। वहीं छाया वर्मा ने 32614 वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत पर जीत का अंतर 17891 मत रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है, अभी तक जो रुझान आ रहे हैं उनमें उलटफेर हो हो रहा है. खबर को अपडेट किए जाने तक बीजेपी 54 और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है.
अभिनेता अनुज शर्मा ने धरसीवा विधानसभा से हासिल की जीत..जानिए वोटों का अंतर
