गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। प्रदेश के जांजगीर जिले में जिला खनिज अधिकारी सहित पूरे स्टॉफ का पिकनिक और नदी में नहाते और बगल में अवैध उत्खनन का हो रहे वीडियो वायरल में अब कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर द्वारा विधानसभा सत्र से पहले छुट्टी पर प्रतिबन्ध लगाया गया था, बावजूद इसके खनिज अमला कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर मौज मस्ती करने पिकनिक मना रहे थे।
खनिज माफियाओं पर जल्द होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने संज्ञान में लिया मामला
