रायपुर। (Raipur) बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला प्रशासन की बैठक में सख्त विभिन्न दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। शहर में धारा 144 लगने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन की बैठक हो रही है।
(Raipur) होली के मद्देनजर कड़ाई से नियमों का पालन कराने के दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। बैठक के बाद कलेक्टर ने जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन पालन करने के सख्त दिशा निर्देश दिये हैं। निर्देश ढोल नगाड़े, सर्वजनिक जगह में होली मनाने पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। (Raipur) धारा 144 उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये हैं। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं।