‘कहां ले जा रहे चावल’..पुलिस के सवाल का जवाब नहीं दे पाया ऑटो चालक, गिरफ्तार…पीडीएस चावल तस्करी मामले में कार्रवाई

नितिन@रायगढ़। जिला खाद्य विभाग ने बीते कल पीडीएस चावल तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी में संलिप्त व्यक्ति और ऑटो दोनो को जुट मिल पुलिस के हवाले कर दिया है। खाद्य निरीक्षक ने बताया कि जब वे अपने सहयोगी कर्मचारी दास के साथ कलेक्ट्रेट से जुट मिल की तरफ जा रहे थे,तब उनकी नजर ऑटो में रखकर ले जा रहे पीडीएस चावल के बोरों पर पड़ी। उन्हे चावल के तस्करी का संदेह हुआ। उन्होंने ऑटो चालक को रूकवाया और पूछताछ की। उसने सही जवाब नही दिया तो फिर उसे संदेह के आधार पर ऑटो सहित जूट मिल पुलिस के हवाले करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की।

खाद्य निरीक्षक के बताए अनुसार विभाग की इस कार्रवाही में 12 बोरी चावल जप्त किया गया है। साथ ही फूड विभाग ने ऑटो और ऑटो ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पीडीएस चावल को सरकारी गोदाम में भिजवा दिया गया है। संबंधित मामले में विभाग आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजने के साथ ऑटो को राजसात करने की प्रक्रिया में लग गया है।

Exit mobile version