आत्मानंद स्कूल में एसिड अटैक, एक छात्र ने दूसरे पर डाला..पीठ गर्दन पर पड़े फफोले

तखतपुर. स्वामी आत्मानंद स्कूल तखतपुर में प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र पर एसिड डाल दिया..हमल में छात्र झुलस गया.. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने छात्र को अस्पताल पहुंचाने के बजाय छुट्टी देकर घर भेज दिया..जब बच्चा जली हालत में घर पहुंचा..तो परिजन घबरा गए और तत्काल छात्र को लेकर स्कूल पहुंचे..इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन ने छात्र को 20 जनवरी तक के लिए निष्कासित कर दिया..

जानकारी के अनुसार स्कूल के 11 वीं क्लास के छात्रों का रसायन शास्त्र का प्रैक्टिकल चल रहा था.इसी बीच स्कूल के ही एक व्याख्याता के भतीजे ने दूसरे विद्यार्थी के ऊपर एसिड डाल दिया. इससे विद्यार्थी बुरी तरह झुलस गया. एसिड की जलन से विद्यार्थी जोर-जोर से चीखता रहा. उसकी चीख सुनकर विषय शिक्षक और अन्य स्टाफ पहुंचे और विद्यार्थी को छुट्टी दे दी. बाद में पालक ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उपचार कराया.

Exit mobile version