ठगी का आरोपी गिरफ्तार, विधानसभा में टिकट दिलाने के नाम पर 20 लाख का लगाया चूना

मनीष सवरैया@महासमुंद। कांग्रेस नेता से विधानसभा में टिकट दिलाने के नाम पर हुई 20 लाख रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से सत्र 2023-24 में होने वाले चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर ठगी की है।

ठगी के शिकार होने वाले डोलचंद पटेल ने बताया कि अपने मित्र अजीत चौहान को सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाने के लिए भनपुरी थाना क्षेत्र परसागुढ़ा निवासी विराट रामकर को 20 लाख रुपए दिए थे। गौरतलब ठगी के शिकार होने वाले और ठगी करने वाले दोनो ही व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के सदस्य है। डोलचंद पटेल की रिपोर्ट पर पिथौरा और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम में ठगी के आरोपी विराट रामकर को बस्तर से पकड़कर महासमुंद लाया गया और उसे धारा 420 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version