बिलासपुर में धर्म परिवर्तन का आरोप, प्रिंसिपल और पत्नी के खिलाफ FIR

बिलासपुर। जिले से धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। एक बेरोजगार युवक मंयक पांडेय ने अपनी पत्नी रंजना पांडेय और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, कुम्हारी मरवाही की प्रिंसिपल केरोलाईन मैरी पर धर्म बदलवाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस मामले में चकरभाठा थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 299 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मंयक का कहना है कि उसकी शादी 2019 में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा है और मामला कोतमा कोर्ट में लंबित है। 10 मार्च 2025 को कोर्ट में पेशी के दौरान जब मंयक अपनी पत्नी से समझौते की बात करने गया, तब उसने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया है। आरोप है कि अब मंयक पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डाला जा रहा है। उसे इसके बदले 50 हजार रुपए और नौकरी का लालच दिया गया।

मंयक ने कहा कि वह हिंदू धर्म में आस्था रखता है और किसी भी तरह का धर्म परिवर्तन उसके लिए मानसिक पीड़ा का कारण है। उसकी पत्नी ने अपनी नौकरी बचाने के लिए धर्म बदला है और अब उस पर भी दबाव बना रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह धर्मांतरण से जुड़ा बड़ा मामला बन सकता है।

Exit mobile version