पत्नी के नाम से अकाउंट, और पिता के नाम से सिम, ऐसे पकड़ाया ठगी का मास्टरमाइंड

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। लिंक भेजकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पत्नी के नाम से मेल आईडी और पिता के नाम से सिम कार्ड चलाता था। 

जानकारी के मुताबिक शंभुपाल नमक युवक ने अपने साथ हुए ठगी की शिकायत पुलिस से की। उसने बताया कि अज्ञात ठग द्वारा उसे लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उसके साथ 25 हजार रुपए की ठगी हुई। पुलिस के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की गई। ठगी को भरतपुर, अलवर, राजस्थान के गिरोह से जोड़कर देखा गया। फिर मोबाइल और बैंक अकाउंट की जांच की गई। बारीकी से विश्लेषण करने पर लोकेशन राजस्थान के अलवर के होने का पता चला। फिर पुलिस की एक टीम अलवर के लिए रवाना की गई। 

मोबाइल व जी-मेल अकाउंट का विश्लेषण किया गया। आरोपी तारून खान द्वारा अपनी पत्नी आशु वी के नाम का खाता उपयोग किया गया तथा अपने पिता के नाम का सिम का उपयोग कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,

Exit mobile version