Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक कार से टकराई…..एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पसरा मातम

बैकुंठपुर। (Accident जिले के महराजपुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही कार से जा टकराई।

हादसा आज शाम 6 बजे के करीब हुआ. बाइक सवार व्यक्ति अपनी दादी और बेटी के साथ अपने घर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही कार से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में सभी नीचे गिर गए, और पीछे से आ रही आल्टो कार की चपेट में आ गए। मौक़े पर ही बाईक चालक सुशील और उसकी दादी की मौत हो गई जबकि सुशील की बेटी शिवानी की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई।

Exit mobile version