संदेश गुप्ता@धमतरी। (Accident) जिले के ग्राम पंचायत सोरम में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जंहा घायलों का इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोरम के 20 से ज्यादा मजदूर मनरेगा योजना के तहत तालाब गहरीकरण कार्य करने के लिए पास के गांव कसावही गए थे.
वही वापस आते समय बोरिदखुर्द और सोरम के बीच नाला के पास पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में करीब 20 मजदूर सवार थे.जिसमे से करीब 18 मजदूर घायल हो गए.सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
राजनांदगांव जिले के डोगरगांव थाना क्षेत्र में पिकअप पलटने से 4 महिलाओं की मौत
डोंगरगांव थाना के रातापायली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई और 13 महिलाएं घायल हो गई।घायलों में चार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है यह मजदूर महिलाएं फैक्ट्री से काम करके अपने घर जा रहे थे इस दौरान मालवाहक अनियंत्रित होकर रातापायली के पास पेड़ से टकराई और यह दर्दनाक हादसा हो गया मालवाहक में पूरी महिलाएं ही सवार थी।और ये महिलाएं बोरा सिलाई का काम करती थी।
वीओ-1– एबिस फैक्ट्री में बोरा सिलाई का काम करने वाली यह महिलाएं अप