Accident: तेज रफ्तार पिकअप पलटी, भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे वापस, 20 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर
Khabar36 Media
Accident
कवर्धा। भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौटने के दौरान छपरी गांव के पास मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गई. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा भोरमदेव थाना क्षेत्र के छपरी गांव का है।
जानकारी के मुताबिक सभी लोग बेमेतरा जिले के रहने वाले हैं. परिवार सहित भोरमदेव मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे. दर्शन करने के बाद लौटने के दौरान छपरी गांव के पास मोड़ पर वाहन का चक्का निकल गया और वाहन पलट गई. जिससे वाहन में बैठे महिला, बच्चे ,बुजुर्ग समेत 20 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें से 6 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने आनन-फानन में सभी घायलों को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों का इलाज चल रहा है.