रायपुर। रायपुर धमतरी रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और बस की जबरदस्त भिडंत में कार भी चपेट में आ गई। करीब 30 से अधिक यात्री घायल हुए है, जिनमें 8 से 9 यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, कार चालक अवंती विहार रायपुर निवासी 35 साल के श्रीजन अग्रवाल की मौत हुई है. 9 घायलों को अभनपुर प्राथमिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है.
….
….