Accident: यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 12 यात्री घायल, प्रयागराज से यात्री लेकर बिलासपुर की ओर जा रही थी बस


बिपत सारथी@मरवाही। प्रयागराज से यात्री लेकर
बिलासपुर की ओर जा रही नरेश बस CG 27K 9616 अनियंत्रित होकर चपोरा के मुड़ानार के पास पलट गई। इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। रतनपुर पुलिस की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रतनपुर हॉस्पिटल भेजा।

यात्रियों ने बताया कि चालक बहुत तेजी से बस चला रहा था। कई बार धीरे चलने को कहा गया फिर भी तेज़ चलाता रहा। बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस व ग्रामीण राहत व बचाव कार्य में जुटे रहे हैं।

Exit mobile version