जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर हादसा, ओवरटेक करते वक्त वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, 1 की मौत, जबकि 2 अन्य घायल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर हुए हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। दोनों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पिकअप वाहन बस्तर डेयरी फॉर्म का है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक बस्तर डेयरी फॉर्म का वाहन दूध समेत विभिन खाद्य सामग्रियों की डिलवरी करने जगदलपुर से बीजापुर जा रही थी। इसी दौरान बास्तानार घाट में टर्निंग पॉइंट पर एक दूसरी वाहन को ओवरटेक करते वक्त वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, एक युवक के शरीर का आधा हिस्सा वाहन के नीचे ही दब गया।

जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, ड्राइवर समेत एक अन्य को चोट आई है। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। फिलहाल घायल और मृतक के नामों की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version