लीलांज पुल के पास हादसा, धान से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा ड्राइवर

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। धान से भरा एक ट्रक लीलांज पुल के पास पलट गया। हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। यह हादसा रिसगांव धान उपार्जन केंद्र से धमतरी वापस आते समय हुआ। ट्रक पलटने से पहले ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई..और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची….वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है, और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version