Accident: रायपुर से रांची जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 लोगों को आई चोटें, 1 की हालत गंभीर, बस में 35 से 40 लोग थे सवार

जशपुर। राजधानी रायपुर से झारखंड के रांची जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों को चोटें आई है. जिनमें 1 की हालत गंभीर है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक एक निजी यात्री बस राजधानी रायपुर से झारखंड के रांची जा रही थी. इसी दौरान जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम चराई डांड के पास NH43 पर अनियंत्रित होकर पलट गई.

बस में लगभग 35 से 40 लोग सवार थे. जिनमें से 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे की खबर के बाद ग्रामीणों की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में भर्ती कराया गया है.घटना सुबह लगभग 5:30 से 6:00 के बीच की बताई जा रही है.

Exit mobile version