Accident: सड़क हादसे में भालू की मौत, रोड पार करते वक्त अज्ञात वाहन के चपेट में आई मादा भालू, सीने में आई अंदरूनी चोट

शिव शंकर साहनी @उदयपुर। एनएच 130 पर थाना के समीप सुबह 6 बजे करीब लगभग 3 वर्ष का मादा भालू सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।

घटना की सूचना पर पर वन अमला डाँड़गांव परिक्षेत्र सहायक दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में वन रक्षक शशिकांत सिंह, गिरीश बहादुर सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, दिनेश तिवारी और भरत सिंह घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा पश्चात शव को उठाकर शव परीक्षण हेत नर्सरी उदयपुर लेकर आए ।

Bhilai: मतवारी गांव की गायत्री स्व-सहायता समूह बना रही हर्बल गुलाल, 15 दिनों की मेहनत में तैयार किया गुलाल, अन्य जिलो से भी डिमांड

पशु चिकित्सक सन्तोष पैकरा के द्वारा शव परीक्षण किया गया । शव परीक्षण में पाया गया कि सीने में अंदरूनी चोट की वजह से भालू की मौत हुई है।

वन परिक्षेत्राधिकारी सपना मुखर्जी और वन अमला की टीम द्वारा पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूर्ण करने के बाद भालू के शव का नर्सरी उदयपुर में ही अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version