श्री रूपनाधाम उद्योग में हादसा, गर्म भट्ठी में गिरने से मजदूर की मौत

रायगढ़। जिले के श्री रूपनाधाम उद्योग में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई..मजदूर की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई..घटना से प्लांट में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना पूंजी पथरा पुलिस थाने के अंतर्गत श्री रूपनाधाम उद्योग में देर रात हुई. जहां एक मजदूर की गर्म भट्ठी में गिरने से मौत हो गई. मृतक का नाम सुरेंद्र चौहान है. सुलगती भट्ठी में गिरने से मृतक की लाश का कोई अंश नहीं बचा है. वहीं इस घटना को प्रबंधन ने इसे आत्महत्या बताया है. बता दें कि दस दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है.

Exit mobile version