सातधार जलप्रपात में हादसा, नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत, 40 घंटे बाद शव का रेस्क्यू

शिवेंदु@दंतेवाड़ा। बारसूर स्थित इंद्रावती नदी के सातधार जल प्रपात में नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक का नाम यश कुमार साहू है, और वह धमतरी जिले का निवासी था।

यह घटना तीन दिन पहले हुई थी, जब युवक नदी में नहा रहा था और अचानक डूब गया। उसके बाद से एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश जारी रखी थी। 40 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद किया।

चूंकि यह इलाका नक्सल प्रभावित है, मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात थी। शव को बरामद करने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी।

Exit mobile version