रायपुर। (Raipur) राजधानी के रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्रेन के नीचे आने से एक शख्स की मौत हो गई। हादसा 11 बजे के बीच का है। जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक जन शताब्दी ट्रेन आज 2 नंबर पर प्लेटफॉर्म पर पहुंची। उसी ट्रेन में एक शख्स अपनी पत्नी के साथ ट्रेन पर चढ़ने को हुए। (Raipur)ट्रेन पर चढ़ते समय पुरुष का पैर फिसल गया। जो कि काफी दूर तक घसीटते रहे। ट्रेन के पहिए के नीचे आने के कारण उनकी मौत हो गई।
(Raipur)सूचना मिलते ही जीआरपी और रेल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। शव को ट्रैक से उठाया गया। मामले की जानकारी डीआरएम और सीनियर डीसीएम को दी गई है।