सरगुजा। जिले में मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में कोयले से लोड हॉपर और करीब 150 फीट बेल्ट गिर जाने से 8 से 9 मजदूर दब गए। इनमें से 1 की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है। हॉपर के नीचे अभी भी 4 मजदूर दबे हुए हैं। बताया जा रहा है भूसा लोड करने वाले हॉपर में कोयला लोड किया जा रहा था।
सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में सुबह करीब 11 बजे काम चल रहा था। इसी दौरान कोयला लोड हॉपर नीचे गिर पड़ा। उसके साथ ही हॉपर से बॉयलर तक कोयला ले जाने वाली बेल्ट भी फ्रेम सहित गिर पड़ी। हादसे के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर दब गए।