Bhilai स्टील प्लांट में हादसा, क्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर, 15 मीटर ऊंचाई से नीचे गिरने से मजूदर की मौत, 4 घायल

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में बैक करने के दौरान क्रेन ने ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे लटक गया था। हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई। जबकि 4 घायल है। घायलों में 3 महिलाएं शामिल है। सूचना मिलने पर भट्‌टी थाना पुलिस भी पहुंच गई।

CG: राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 के परिणाम घोषित, मुख्य परीक्षा के लिए 2548 अभ्यर्थी चिन्हांकित

जानकारी के मुताबिक, कॉर्बन ब्रिक्स से भरा ट्रक दोपहर करीब 3.30 बजे स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में पहुंचा था। वाहन के पिछले हिस्से में आरईडी-1 के मजदूर सवार थे। दूसरे स्‍थान से कार्बन ब्रिक्स को लाकर यहां उतारा जाना था। इसी बीच क्रेन ने बैक करने के दौरान ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक का पिछला चक्का रेलिंग तोड़ते हुए नीचे की तरफ लटक गया।  इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता HSLT ठेका मजदूर खुर्सीपार निवासी केवल कुमार (55) पुत्र उदेराम 15 मीटर ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। इस पर उसे एंबुलेंस से प्लांट के मेन मेडिकल कैंप लाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रक में फंसे बाकी मजदूरों को किसी तरह एक-एक कर नीचे उतारा गया। ट्रक में तीन महिला मजदूर, दो पुरुष और एक ड्राइवर सवार थे। इनमें से 4 को हल्की चोटें आई हैं।

Exit mobile version