Accident: हादसे से कांपा ये जिल, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां, बारातियों से भरी पिकअप हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Accident) जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र के बरडीह में बीती रात बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित हो कर के पलट गई। पिकअप में  सवार 15 बारातियों में से तीन की मौक़े पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

(Accident) दरसअल अतरिक्त पुलिस ने बताया कि बारातियों से भरी पिकअप मोटरसाइकिल वाले को बचाने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

Farmer Protest: बंद…बंद…..इस जिले में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानें बंद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मे कही ये बात, Video

(Accident) जिसमे पिकअप में सवार चार की मौत हो गई और  हादसे में पाँच की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वही पुलिस ने वाहन चालक के ऊपर अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। इधर शादी घर मे मातम पसरा हुआ है।

Disputed Statement: किसान आंदोलन, कांग्रेस प्रवक्ता का विवादित बयान- कहा- आंदोलन को समर्थन नहीं देते वो पाकिस्तानी

Exit mobile version