कोडागांव। (Accident) जिले के बनिया गांव के पास सुबह हुए सड़क हादसे में दो आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी रायपुर से बीजापुर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कार्पियों CG20J6397 ने पीछे से ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. इस भयानक हादसे में 2 आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए कोंडागांव के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
Accident: रायपुर से बीजापुर लौटते वक्त हादसा, तेज रफ्तार स्कार्पियों ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, 2 आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत, 7 घायल
