Accident: कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार दो लोगों को आई गंभीर चोटे, बिलासपुर रेफर

बिलाईगढ़। कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों को गंभीर चोटे आई है। हादसा बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम बनाहिल का है। घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक घायल करमदानी सिंह लहरें सोनहार खरोरा निवासी और विजय यादव मुंगेली निवासी दोनों मोटर साइकिल में करमदानी के ससुराल मुड़पार आए थे। घर वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आई है। ग्रामीणों ने बिलाईगढ़ पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी है। सड़क हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गया है।

Exit mobile version