भोपाल। (Accident) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप मिसरोद थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। आज तड़के एक तेज रफ्तार कार ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में कार सवार चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य घायल है.
(Accident) पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल मंडीदीप मार्ग पर तेज रफ्तार कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी, इस वजह से कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी। (Accident) एक अन्य घायल को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए हादसे पर दुख व्यक्त हुए दिवंगत यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।