कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां एक ट्रक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, और ट्रक कार के ऊपर पलट गया। वहीं, नीचे फंसी कार में दो लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बांगो पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, इस हादसे में चपेट में कौन लोग आए, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। यह घटना कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र के लमना गांव के पास हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।