विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जगदलपुर-धमतरी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर महिंद्रा ट्रेवल्स की बस पलट गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह हादसा आज सुबह लगभग 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल मदद प्रदान की। सभी घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।