संदेश गुप्ता@धमतरी। (Accident) बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया है। घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम चटोद निवासी श्रीकांत साहू 33 वर्ष और छोटा भाई लक्ष्मण साहू 24 वर्ष रायपुर के निको कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार की रात दोनों एक बाइक में सवार हो कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान कोंडापार के पास तेज रफ्तार हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया।
(Accident) इस दौरान हाइवे करीब तीन घंटे तक जाम रहा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर जाम को क्लीयर कराया गया। (Accident) वहीं हादसे के बाद से ही ड्राइवर फरार है, िजसकी तलाश पुलिस कर रही है।