
दंतेवाड़ा। (Accident) जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तेलम टेटम गांव में घटित हुआ.
बीते 24 घंटे में मिले 35 हजार से अधिक मरीज,447 की मौत,सक्रिय मामले 4 लाख से अधिक
(Accident) मृतकों की पहचान कोसा (35 वर्ष), दसई कवासी (16 वर्ष), दिनेश मरकाम (9 वर्ष) और फूफे कवासी (40 वर्ष) के रूप में हुई है.