Accident: अनियंत्रित होकर नाले में पलटी बोलेरो, गाड़ी के नीचे दबने से बुजुर्ग की मौत, अन्य 3 घायल, 2 की हालत गंभीर

शिव शंकर साहनी@उदयपुर। (Accident) जिले के ग्राम भकुरमा से लेमरू जा रही बोलेरो क्रमांक सीजी12एएच 4604 बसवार जोगी नाला पुलिया पर अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे वाहन में सवार बुजुर्ग दिल बहाल की वाहन से दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य लोगों को चोटे आई।

(Accident) जिन्हें वाहन से बाहर निकालकर 112 की टीम की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला एवं एक बच्ची को गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

Former CM Tweet: ‘कांग्रेस दल नहीं – दलदल’… रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा- भूपेश बघेल से न विधायक संभल रहे हैं, न ही छत्तीसगढ़

(Accident) सोमवार को सुबह सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करवाकर मृतक दिल बहाल पिता गति राम उम्र 65 वर्ष का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version