बिलासपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारी किसान की जमीन की फौती दर्ज करने और नामांतरण के लिए अवैध रकम की मांग कर रहा था।
डीएसपी एसीबी बिलासपुर अजितेश सिंह ने बताया कि ग्राम बिटकुला निवासी प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दिवंगत मां के नाम पर 21 एकड़ कृषि भूमि है। इस जमीन की फौती दर्ज कर परिवार के नाम जोड़ने के बदले नायब तहसीलदार ने 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 1.20 लाख रुपए में सौदा तय किया, और 10 नवंबर को पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए लेने पर सहमति दी। आवेदक को रकम लेकर भेजा गया और जैसे ही आरोपी ने NTPC सीपत स्थित कॉफी हाउस में 50 हजार रुपए स्वीकार किए, पहले
